हेलो दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट getyourway.online मे स्वागत है आप सभी भारत माता के वीर सपूत शहीद भगत सिंह को जरूर जानते होंगे उनका एकमात्र लक्ष्य भारत माता को आज़ाद कराना था इसी लिए वो अंग्रेजों से संघर्ष करते रहे अंग्रेजों से बदला लेने और उनके एक अफसर की हत्या करने के दोष मे उन्हें युवा अवस्था मे ही फांसी पर लटका दिया गया इसलिए वो शहीद कहलाये आज के इस लेख मे हम शहीद भगत सिंह के 30 प्रेरणादायक विचार || quotes by bhagat singh in hindi को पढ़ेंगे |
veer-shivaji-veer-shivaji-quotes-in.html
![]() |
शहीद भगत सिंह के 30 प्रेरणादायक विचार
(1) मुझे कभी भी खुद को बचाने की कोई इच्छा नहीं रही और मैंने कभी भी इस बारे में आज तक गंभीरता से नहीं सोचा |
(2) सर्वगत भाईचारा तभी जाकर हासिल हो सकता है जब सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यक्तिगत समानताएं हो |
(3) वे मुझे तो मार सकते हैं, पर वे मेरे विचारों को कभी नहीं मार सकते। वे मेरे इस शरीर को तो कुचल सकते हैं पर मेरी आत्मा को कभी नहीं कुचल सकते |
(4) अगर सभी धर्मों को अलग अलग कर दिया जाए तो राजनीति मे हम सब लोग इकट्ठे हो सकते हैं धर्मों में हम सब लोग चाहे अलग अलग ही क्यूँ ना रहें |
(5) मैं खुशी खुशी फांसी पर चढ़ूंगा और सारी दुनिया को दिखा दूंगा कि कैसे क्रांतिकारी अपनी देशभक्ति के लिए खुद का भी बलिदान देने मे नही हिचकिचाते |
(6) मेरा ये पुरा जीवन एक महानतम लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित है वह लक्ष्य है इस देश की आज़ादी , इसके अतिरिक्त दुनिया की अन्य कोई भी आकर्षक वस्तु मुझे कभी भी लुभा नहीं सकती |
(7) बुराई सिर्फ इसलिए ही नहीं बढ़ रही है कि बुरे लोगों की संख्या बढ़ गई हैं बल्कि बुराई इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि बुराई को सहन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई हैं |
(8) लिख रहा हूँ मैं ये अंजाम अब जिसका कल अब आगाज़ आएगा |मेरे लहू का हर एक कतरा अब यहाँ इंकलाब लाएगा |
(9) प्रेमी, पागल और कवि सब एक ही मिट्टी से बने होते हैं |
(10) केवल व्यक्तियों को कुचल मात्र देने से ही, वे उनके विचारों को कभी नहीं मार सकते|
bhagavad-gita-quotes-in-hindi.html
(11) क्रान्ति रूपी तलवार तो सिर्फ हमारे विचारों की शान से ही तेज होती है |
(12) मैं उस सर्वशक्तिमान सर्वोच्च ईश्वर के अस्तित्व को पुरी तरह से इन्कार करता हूं |
(13) कुछ इस कदर से वाकिफ है मेरी ये कलम मेरे इन छिपे जज़्बातों से कि अगर मैं कभी इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो खुद ही इंक़लाब लिख जाता है |
(14) यह स्वतंत्रता हर मनुष्य का कभी भी न ख़त्म होने वाला एक जन्म सिद्ध अधिकार है|
(15) अपने दुश्मन से बहस आदि करने के लिये सर्वप्रथम उसका अभ्यास करना बहुत ही जरुरी होता है |
quotes by bhagat singh in hindi
(16) निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार, ये हमारी क्रांतिकारी सोच के दो बहुत ही ज्यादा अहम लक्षण हैं |
(17) सच्चा प्यार हमेशा एक आदमी के चरित्र को ऊपर ही उठाता है, यह कभी भी उसे कम या नष्ट नहीं करता है |
(18) मैं एक मानव मात्र हूँ और जो कुछ भी इस मानवता को प्रभावित करता है उन सब से फिलहाल मुझे मतलब है |
(19) हर बार ये ज़रूरी नहीं है कि क्रांति में अभिशप्त संघर्ष ही शामिल हो | यह केवल बम और पिस्तौल का ही पंथ नहीं है |
(20) मरकर भी दिल से न निकलेगी वतन की ये उलफत मेरी इस मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी|
quotes-by-netaji-subhash-chandra-bose.html
(21) क्या आपको पता है कि इस दुनिया में सबसे बड़ा पाप आपका गरीब होना ही है | गरीबी एक अभिशाप है और एक सजा भी |
(22) इंसान तब जाकर ही कुछ करता है जब वह अपने काम के औचित्य को लेकर पुरी तरह से सुनिश्चित होता है, जैसा कि हम लोग विधान सभा में बम फेंकने को लेकर थे |
(23) यह शादी करने का समय बिल्कुल भी नहीं है मेरा यह देश अब मुझे बुला रहा है मैंने अपने पुरे दिल और आत्मा के साथ इस देश की सेवा करने के लिए प्रतिज्ञा ली है।
(24) यहाँ किसी भी मनुष्य को मारना आसान होता है, परन्तु आप उसके विचारों को नहीं मार सकते महान से महान साम्राज्य भी टूटकर तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार हमेशा ही बचे रह जाते हैं |
(25) यदि कभी हमें अपनी सरकार बनाने का मौका मिला तो यहाँ किसी के पास भी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं होगी, सबको काम अवश्य मिलेगा और धर्म व्यक्तिगत विश्वास की चीज होगी, सामूहिक नहीं|
sardar-vallabhbhai-patel-quotation.html
(26) मै इस बात पर पुरी तरह से जोर देता हूँ कि मैं महत्त्वाकांक्षा, आशा और अपने जीवन के प्रति पूर्ण आकर्षण से भरा हुआ हूँ लेकिन जब ज़रुरत पड़ेगी तब मै इन सब का त्याग भी कर सकता हूँ, और यही एक सच्चा बलिदान है |
(27) सीने पर जो भी ज़ख्म है, सब ही फूलों के गुच्छे हैं |हमें अब पागल ही रहने दो, हम पागल ही भले अच्छे हैं |
(28) किसी भी कीमत पर अपने बल को प्रयोग न करना एक पूरी तरह से काल्पनिक आदर्श है और एक नया आंदोलन जो कि हमारे देश में शुरू हुआ है और जिसके आरंभ की चेतावनी हम पहले ही दे चुके हैं | जो गुरु गोविंद सिंह, लेनिन आदि के विचारों से प्रेरित है |
(29) क्रांति को लाना किसी भी मनुष्य की पावर के बाहर की बात है | क्रांति कभी भी खुद से या अपने आप से नही आती बल्कि किसी विशिष्ट वातावरण, आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में ही क्रांति को लाई जा सकती है |
(30) अगर यहाँ पर बहरों को अपनी आवाज़ सुनाना है तो आपकी आवाज़ बहुत जोरदार होनी चाहिए | जब हम लोगो ने उनकी असेंबली में जाकर बम गिराया था तो उस समय हम लोगो का मकसद किसी भी व्यकित को मारना नहीं था बल्कि हमनें तो इस अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था |
dr-bhimrao-ambedkar-quotes-in-hindi.html
safalta-quotes-25-safalta-quotes-in.html
https://wabraham-lincoln-quotes-in-hindi.html
तो आज के इस लेख में हमने शहीद भगत सिंह के 30 प्रेरणादायक विचार || quotes by bhagat singh in hindi को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏