हैलो दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट getyourway.online मे स्वागत है आप सभी अपनी रोजाना के लाइफ मे work life और नार्मल लाइफ के बीच सामंजस्य बिठाना चाहते होंगे पर बिठा नही पाते होंगे ऐसा आपके work life और नार्मल लाइफ के बीच time management ना बिठा पाने के कारण होता होगा तो आज के इस लेख मे हम टाइम मैनेजमेंट इन हिंदी || time management hindi को पढ़ेंगे जिससे आप time management अच्छे तरीके से करना सीख जाएं |
![]() |
Time management |
Time management kya hai?
Time management से तात्पर्य हमारी रोजमर्रा के सभी कामों और अपने निजी जिंदगी के बीच एक आपसी तालमेल बिठाना है जिससे हमारा हर काम सही समय पर और सही तथा सुव्यवस्थित तरीके से हो सके जिससे हम अपने अन्य कार्यों और अपनी निजी जिंदगी के लिए भी पर्याप्त समय निकाल सके और अपने उस पल को अपनो के साथ जी सके यही time management कहलाता है|
Time management kaise kare:-
(1 time table बनाये:-
किसी भी काम को समय पर और बिना भूले सही तरीके से करने के लिए सर्वप्रथम अपना एक time table बनाये और उसी time table के अनुसार ही काम करे इससे आपको अपने समय का अंदाजा रहेगा कि वह काम कितने समय मे और कब पुरा करना है time table बनाने से आपको time management मे मदद मिलेगी जिससे आप अन्य काम भी समय पर कर पाएंगे और अपनी नॉर्मल लाइफ भी जी पायेंगे |
(2) अनावश्यक समय ना खर्च करे:-
किसी भी छोटे मोटे कार्यों पर अपना बहुमुल्य समय नष्ट ना करे अगर वह काम आपके लिए उतना जरूरी ना हो तो क्योंकि अगर आप उन कार्यों पर अपना कीमती समय नष्ट करते है तो बाकी जरूरी कार्यों के लिए आप वक्त नही निकाल पाएंगे और आपका time management बिगड़ जाएगा इसलिए अपना समय ऐसे कामों पर ना व्यर्थ करे |
(3) अपना हर काम समय पर करे:-
अगर आपने अपने सभी कार्यों को करने के लिए एक time table बनाया है तो आप कोशिश करे की अपना हर काम उसी के अनुसार करे और time पर पुरा करे ऐसा नही करने से आपका time management बिगड़ सकता है और आप बाकी काम भी समय पर नही पुरा कर पाएंगे|
(4) सुबह जल्दी उठे :-
आपने सभी कार्यों को समय पर पुरा करने के लिए आप सुबह जल्दी उठे इससे आपके पास पर्याप्त समय होगा और आप अपने सभी कामों को बेहतर time management के साथ कर पाएंगे और खुद के लिए समय भी निकाल पाएंगे |
(5) important काम पहले करे:-
जरूरी कामों को अनावश्यक कामों पर तरजीह दे अर्थात जो काम important हो उसे सबसे पहले निपटाये बाद मे बाकी बचे हुए समय मे अन्य छोटे मोटे कामों को करे |
(6) Time pass वाली चीजों मोबाइल आदि से दूर रहे:-
अगर आप बेहतर time management चाहते है और अपने समय का पुरा सदुपयोग करना चाहते है तो आप time pass करने वाली चीजों/gadgets मोबाइल आदि से दूर रहे और सोशल मीडिया और online games से दूरी बनाके रखे ये सब आपके समय को ही खराब करेंगे और आपके time management को बिगाड़ देंगे इसलिए मोबाइल आदि का यूज जरूरत पड़ने पर ही करे |
(7) एक समय पर एक ही काम पर ध्यान दे:-
बहुत सारे लोग एक साथ बहुत सारे कार्य करने की कोशिश करते है उन्हें लगता है कि वे एक साथ कई सारे कार्य कर सकते है और अपने समय को बचा सकते है पर जब आप multitasking (एक साथ कई कार्य) करते है तो आप किसी भी काम पर ढंग से ध्यान नही लगा पाते है और आपका कार्य ज्यादा समय भी लेता है और सही तरीके से पूरे perfection के साथ नही हो पाता है इसलिए बेहतर कार्य और time management के लिए एक समय पर एक ही कार्य करे |
Time management importance in hindi:-
Time management हमे अपने काम को सही तरीके और सही समय पर अधिक रचनात्मकता और कुशलता से करने मे मदद करता है | बेहतर time management होने से हम उस काम को बिना तनाव के व बहुत अच्छे ढंग से पूरा कर सकते है सही time management हमे हमारे कार्यों और पारिवारिक जीवन मे बेहतर सामंजस्य बैठाने मे मदद करता है |
तो आज के इस लेख में हमने टाइम मैनेजमेंट इन हिंदी || time management hindi || Time management kya hai?||Time management kaise kare||Time management importance in hindi को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏