हेलो दोस्तो आपका मेरी वेबसाइट getyourway.online मे स्वागत है सफलता किसे नही चाहिए होता है हर इंसान के अंदर एक सफल और कामयाब इंसान बनने की चाहत होती है पर कभी वो उसके लिए कोशिश नही करता या कभी एक बार असफल होने पर ही हार मान लेता है और दोबारा कोशिश ही नहीं करता सफलता ऐसे ही नही मिलती उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है बार बार प्रयास करने पड़ते है तब जाके कही सफलता हाथ लगती है और ये सब करने के लिए हमें कही ना कही से प्रेरणा चाहिए होती है|
तो आज के इस लेख मे हम safalta quotes||25 safalta quotes in hindi को पढ़ेंगें जो आपको सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे |
![]() |
Success/सफलता |
safalta quotes || 25 safalta quotes in hindi
(1) सपने वो नही होते जो नींद मे आते है सपने तो वो होते है जो हमे सोने नही देते |
(2) उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक कोशिश करते रहो |
(3)जिस व्यक्ति के पास आत्मविश्वाश नहीं होता, वह अपने जीवन में कभी भी सफल नहीं होता।
(4) सफलता पाने का कोई मंत्र नहीं होता यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष का नतीजा होता हैं |
(5) आपका हर एक प्रयास आपके अंदर फिर से सफलता पाने का जुनून जगाता हैं।
(6) बंद आँखों से सपने देखो और खुली आँखों से उसे पूरा करने की ज़िद करो |
(7) जहाँ तक दिखाई दे रहा हो आपको आप वहाँ तक तो जाइये,जब आप वहाँ पहुँच जायेंगे तो आगे और दिखाई देने लगेगा |
(8) सफलता हासिल करने से पहले आपको बहुत से छोटे-छोटे प्रयास करने होते है जिन्हें न कोई देखता है और न कोई सराहता है |
5-motivational-poems-in-hindi-.html
(9) सफलता पाने के लिए पहले हमे विश्वास करना होगा कि हम कर सकते है |
(10) प्रत्येक अवसर के लिए तैयार रहना ही सफलता का रहस्य है|
(11)कोशिश हमेशा आखिरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव |
(12) इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है |
(13) तुमने खुद को कमजोर मान रखा है, वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही कर सकता ।
(14) आप तब तक नहीं हार सकतें जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।
(15) अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है |
(16) मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं, देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
(17) सफलता उन्ही लोगो को मिलती है जो Risk लेना जानते हैं|
(18) सफलता कोई एक रात में नहीं मिलती इसके लिए कई सालो तक जी तोड़ मेहनत करना पड़ता है |
(19) हमारा लक्ष्य अमीर बनने का होना चाहिए न कि अमीर दिखने का |
(20) अगर सफलता पाने की चाह अपने अंदर रखते हो तो सफल होने के लिए मेहनत करने की चाह भी अपने अंदर रखो |
(21) बोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए क्योंकि आपके शब्द किसी के मन में सफ़लता या असफ़लता के बीज बों सकते हैं।
(22) पुरे विश्वास के साथ अपने सपनो की तरफ बढ़ो वही जिंदगी जियो जिसकी कल्पना आपने की है |
(23) दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है।
(24) कभी भी कामयाबी को दिमाग़ में और नाकामयाबी को दिल में जगह न देना क्योंकि कामयाबी दिमाग़ में घमंड और नाकामयाबी दिल में मायूसी पैदा करती है l
(25) दुनिया में दो तरह के लोग हैं जो आपसे कहेंगे कि आप इस दुनियां मे कोई अंतर नहीं ला सकतें एक वो जो प्रयास करने से डरते हैं और दूसरे वो जो डरते हैं कि आप सफल हो जायेंगे |
और पढ़े:-
how-to-improve-your-self-confidence.html
तो आज के इस लेख में हमने safalta quotes||25 safalta quotes in hindi को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏