सोशल मीडिया क्या है? सोशल मीडिया का अर्थ एवं परिभाषा:-
![]() |
Social media |
सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया) से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, वॉट्स्ऐप मेसेंजर) आदि का उपयोग कर अपनी पहुंच बना सकता है |
सोशल मीडिया के प्रकार:-
सोशल नेटवर्किन्ग साइट
(1) facebook
यह सोशल मीडिया का एक सबसे बड़ा प्लेटफ़ार्म है इसका आरंभ 2004 में हारवर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र मार्क ज़ुकरबर्ग ने की थी | तब इसका नाम द फेसबुक था और तब इसका उपयोग सिर्फ़ उस यूनिवर्सिटी के छात्र ही कर सकते थे बाद मे 2005 मे इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया | उसके बाद फेसबुक कंपनी ने मोबाइल कंपनी के साथ करार किया और फिर इसको हर यूजर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया |
आज 2022 मे facebook के एक्टिव यूजर की संख्या लगभग 2.93 बिलियन हो गई है |आज facebook सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है |इसका उपयोग आप आनलाईन एक दूसरे से जुड़ने, संवाद करने और अपनी बातों और उत्पादो आदि को दूसरे लोगों तक पहुचाने के लिए करते है आप इसके माध्यम से दूर बैठे दोस्तों, रिश्तेदारो आदि से कनेक्ट मे रह सकते है |
(2) instagram:-
इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो-शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे केविन सिस्ट्रॉम ने 2010 में लॉन्च किया था | इंस्टाग्राम को 6 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया था और इसके एक ही दिन के अंदर 25 हजार से अधिक यूजर आ गए थे|
सन 2012 मे Instagram को फेसबुक ने एक बिलियन डॉलर देकर खरीद लिया | अब यह भी फेसबुक का अंग हो चुका है | मार्च 2012 को इंस्टाग्राम का जब एंड्रोयड एप्प जारी किया तो एक ही दिन मे इस एप्प को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गये थे |
वर्तमान मे इसके यूजर्स की संख्या 1.386 बिलियन हो गई है जो फ़ेसबूक, यूटयूब, वॉट्स्ऐप के बाद सबसे ज्यादा है
इंस्टाग्राम का यूज हम एक दूसरे को follow करने अपनी फोटो, विडीओ आदि को शेयर करने के लिए करते है इंस्टाग्राम के माध्यम से हम अपने किसी भी चीज़ का प्रमोशन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसे पहुंचा आते है जैसे अपने ब्लॉग या youtube वीडियो का लिन्क आदि यहाँ शेयर करके यहाँ आप अपने उत्पादो की मार्केटिन्ग भी कर सकते है |
आज कल बड़े बड़े सेलीब्रिटी भी अपनी गानो और फ़िल्मो का प्रमोशन करने के लिए इंस्टाग्राम का यूज करते है |
(3) twitter :-
यह भी एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं एक माइक्रो ब्लॉगिन्ग साईट है इसको 2006 मे लांच किया गया था इसपे आप अपने विचारों व दिनचर्या आदि को शब्दों मे शेयर कर सकते है साथ ही साथ फ़ोटो भी शेयर कर सकते है | twitter एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे ज्यादातर बड़े लोग बुद्धजीवी और सेलीब्रिटी आदि यूज करते है क्योंकि ये अपनी बात रखने का बहुत ही अच्छा साधन है इसपे आपके विचार जल्द ही वायरल हो जाते है तथा अगर वह विचार लोगों को अच्छा लगे तो लोग उसको लाइक और शेयर भी करते है इसपे लोग एक दूसरे को follow व message आदि भी कर सकते हैं |
वर्तमान मे twitter यूजर्स की संख्या 396.5 मिलियन है और इसके प्रतिदिन active यूजर्स की संख्या 206 मिलियन है |
मैंसेजिन्ग एप
(1) whatsapp
whatsapp भी एक फ़्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म है यह एक मैंसेजिन्ग एप है इसको 2009 में याहू में नौकरी छोड़ने के बाद ब्रायन एक्टन और जान कौम ने मिलकर बनाया इसके माध्यम से आप अपने किसी दोस्त, करीबी या जानने वाले को संदेश भेज व प्राप्त कर सकते है संदेश मे आप text के साथ साथ फ़ोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते है हालांकि इस समय whatsapp अपने नये policy नियमों के कारण विवादो मे चल रहा है whatsapp कहता आया है कि यहां आपकी बातचीत end to end encrypted है अर्थात आप दोनो कि बातचीत को आप दोनो के अलावा कोई भी नही पढ़ सकता है यहाँ तक की खुद whatsapp भी नही इससे आपकी निजता को कोई खतरा भी नही है|
वर्तमान मे यह facebook का ही अंग है, facebook नेे 19 फरवरी 2014 को वाट्सएप को $19 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1.5 लाख करोड़) में खरीद लिया इस समय whatsapp सबसे लोकप्रिय मैंसेजिन्ग एप भी है वर्तमान मे इसके users की संख्या 2 बिलियन के पार हो चुकी है |
(2) facebook messenger:-
Facebook Messenger भी एक प्रकार का मैसेंजिन्ग एप्प ही है। जिसके अंदर आप अपने फेसबुक मोबाइल नंबर व facebook id के पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर सकते हैं | इसके अंदर भी आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। यदि आपकी उम्र 13 साल से अधिक है तो फिर आप इसके अंदर लॉगइन कर सकते हैं और इसकी सुविधाओं का पूरा आनन्द उठा सकते हैं |
यदि हम फेसबुक मैसेंजर के फ़ीचर्स की बात करें तो आपको यहां पर कई तरह के फ़ीचर्स मिल जाएंगे |
(1) इसकी मदद से आप एक दूसरे को जो आपके facebook friend है मैसेज कर सकते है तथा साथ ही साथ उनके साथ फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते है |
(2) इससे आप audio और video call भी कर सकते है|
तो आज के इस लेख में हमने सोशल मीडिया क्या है? सोशल मीडिया का अर्थ एवं परिभाषा || सोशल मीडिया के प्रकार को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏