ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023
(1) Amazon:-
जैसा की आप सब लोग जानते है Amazon एक बहुत बड़ी e-commerce वेबसाइट है अर्थात इसके माध्यम से किसी कम्पनी आदि का प्रोडक्ट आनलाइन बेचा जाता है अगर आप भी Amazon के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो 2 तरीकों से कमा सकता है - अपने प्रोडक्ट को सेल करके इसमे आपको सेल करने के लिए अपना एक प्रोडक्ट होना चाहिए और दूसरा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग करके | एफिलिएट मार्केटिंग मे आप Amazon के किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके और उस लिंक से वो सामान खरीदे जाने पर 5-10% कमीशन कमा सकते है | एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon affiliate program पर जाके affiliate associate बनना होगा और फिर इसके बाद आप लिंक को शेयर करके earning कर सकते है |
(2) flipkart :-
Flipckart भी Amazon की तरह ही एक online shopping वेबसाइट है इसपे आप अपनी चीजों को बेच सकते है और खरीद भी सकते है इसकी मदद् से पैसे कमाने के लिए आप इसपे अपना प्रोडक्ट डाल कर आनलाइन बेच भी सकते है जैसे Amazon पर होता है साथ ही आप अपने दोस्तों को refer करके भी पैसे कमा सकते है ये flipkart का एक नया फीचर है जो उसने अपनी user की संख्या को बढ़ाने के लिए किया है |
(3) Ysense:-
यह भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है आप Ysense की मदद से किसी कंपनी का प्रोडक्ट रिव्यू कर सकते है इसपे एक ऑनलाइन सर्वे होता है उसमे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू लिख सकते है जिससे लोग उसको पढ़े और वो प्रोडक्ट ज्यादा बिके इसके लिए कंपनी की तरफ से आपको पैसे भी मिलेंगे साथ ही साथ इसको आप अपने दोस्तों आदि को refer करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |
(4) fiverr:-
Fiverr ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है इसपे किसी कंपनी या किसी पर्सन के द्वारा काम दिया जाता है जिसे आपको एक तय समय मे पूरा करके देना होता है काम के बदले मे वह कंपनी या व्यक्ति आपको पैसे pay करेंगे जिससे fiverr अपना कमीशन काट कर बाकी पैसे आपको वापस कर देगा | fiverr पर work पाने के लिए पहले इसपे आपको एकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आपको अपनी क्षमता के अनुसार जिसमे आपको अच्छी खासी जानकारी है उससे related काम ढूढ़ सकते है या पा सकते है जैसे अगर आप translation मे अच्छे है तो इसपे आप एक laungauge को दूसरे मे translate करके पैसे कमा सकते हो आप content writing, copy writing और logo design करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो|
(5) Quora:-
आप Quora से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Quora एक question & answer वेबसाइट है अगर आप किसी भी विषय मे अच्छे है तो फिर उस टॉपिक से रिलेटेड Question का answer देकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपका content monetize होना चाहिए जिससे आप पैसे कमा सकते है Quora से पैसे कमाने के 3 तरीके होते है ये तरीके जानने के लिए ये लेख पढ़े quora-se-paise-kaise-kamaye
(6) google adsesne:-
Adsesne भी गूगल वेबसाइट के द्वारा बनाई गई सर्विस है इसकी मदद से आप अपने किसी ब्लॉग, पेज, चैनल आदि पर ad लगा कर अच्छी खासी earning कर सकते है इसके लिए आपको adsesne का approval मिलना आवश्यक है इसके लिए आप अपने वेबसाइट को अच्छे से customize करके adsesne के लिए Google को request कर सकते है google आपके वेबसाइट को चेक करेगा और फिर सब सही होने पर आपको अप्रूवल दे देगा | adsense से कमाई उसके ad पर click किए जाने की संख्या पर मिलती है google उसमे से अपना कुछ कमीशन काटकर बाकी आपको पे कर देता है |
(7) youtube:-
![]() |
YouTube ऑनलाइन पैसा कमाने का वर्तमान मे सबसे अच्छा साधन है आप youtube की मदद से लाखों रुपये कमा सकते है और एक सफल youtuber बन सकते है आप YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है इसपर आपको वीडियो पर आये व्यूज़ और दिखाये जा रहे ad पर पैसा मिलता है आपका कंटेंट जितना बढ़िया होगा उतना ही लोग उसे पसंद करेंगे और देखेंगे और उतनी ही आपकी कमाई होगी अतः Quality कंटेंट बनाने पर फोकस करे | YouTube से कमाई की एक शर्त ये है कि आपका चैनल YouTube के द्वारा monetize होना चाहिये YouTube की monetization cretiria यह है आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 watch hour पुरे होने चाहिए तभी आप YouTube से कमाई कर सकते है |
(8) pick and profit:-
Pick and profit भी एक तरह की पैसे कमाने की online वेबसाइट है इसको आप दुसरो को रेफर कर सकते है और पैसे कमा सकते है प्रत्येक रेफरल पर आपको 1$ मिलेगा जब आपका दोस्त इसमे अपना gmail डाल कर account create कर लेगा | आप इसे अपने जानने वालों, दोस्तों और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ refer करके ज्यादा पैसे कमा सकते है अगर वो अपना Gmail इसपे वेरिफाई कर ले तो|
(9) medium:-
यह भी एक online earning वेबसाइट है इसपे आप अपने article, blog आदि को लिख कर पोस्ट कर सकते है व पैसे कमा सकते है medium अपने writer को इस बेस पर पैसा देता है की user उसके लेख को कितनी गहराई और कितनी देर तक पढ़ता है medium.com से पैसे कमाने के लिए आपको पहले उसके medium partner program को join करना होगा तभी आप medium से पैसे कमा सकते है |
Medium partner program को join करने के लिए medium की दो शर्ते है:-
(1) कम से कम 100 फॉलोअर होने चाहिए |
(2) आपकी minimum एक पोस्ट जरूर होनी चाहिए|
(10) canva:-
Canva भी online कमाई के करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है अगर आप photo editing और logo designing मे अच्छे है या आपको graphic designing अच्छे से आता है तो आप canva की मदद से photo edit करके, logo, poster, youtube के thumbnail आदि बनाके सेल कर सकते है और अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है | canva का एक app भी है जिसे आप मोबाइल मे इंस्टाल कर सकते है यह free और paid दोनो verison मे उपलब्ध है |
और पढ़े :-
online-paise-kamane-ke-tarike.html
ameer-kaise-bane-in-hindiamir-banne-ke.html
blog-kaise-banaye-blog-se-paise-kaise.html
read.these.8.books.to.became.rich.in.India.html
How.to.earn.by.instagram.in.hindi.html
rich-dad-poor-dad-book-rich-dad-pood.html
तो आज के इस लेख में हमने ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏