हेलो दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट getyourway.online मे स्वागत है आप सभी online पैसे कमाना जरूर चाहते होंगे और online कमाई के तरीकों को भी ढूढ़ते होंगे तो आज के इस लेख मे मैं आपको online कमाई के एक ऐसे ही तरीके के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपनी पढ़ाई और जॉब के साथ इसपे कुछ घंटे work करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है|
Online कमाई करने के इस तरीके का नाम है Quora| Quora एक online question & answer साईट है जिसपे आप कोई question पूछ सकते है या किसी question का answer दे सकते है और साथ ही साथ इससे पैसे भी कमा सकते है
तो आज के इस लेख मे हम Quora क्या है || Quora से पैसे कैसे कमाए को पढ़ेंगे :-
![]() |
Quora |
Quora क्या है?
Quora एक online Question & answer वेबसाइट है जिसमे आप कोई भी Question पुछ सकते है या किसी भी Question का answer दे सकते है एक तरह से Quora ज्ञान का एक भंडार है जिसपे आपको हर तरह के question और answer मिल जायेंगे | Quora के माध्यम से आप कमाई भी कर सकते है और अपने वेबसाइट आदि पर ट्रैफिक भी भेज सकते है|
Quora से पैसे कैसे कमाए
(1) Quora के partner program से :-
आप Quora के parter program की मदद से paise कमा सकते है आप Quora पर question का answer देकर Quora के partner program की मदद से पैसे कमा सकते है इसके लिए Quora की तरफ से आपको invitation आयेगा जब आपके दिये गए answer पर user engagement बढ़ने लगेगा और अच्छे खासे views आने लगेंगे तो Quora आपके answer पर ad दिखाने लगेगा और उससे मिलने वाले पैसे मे अपना हिस्सा रख कर बाकी आपको दे देगा |
(2) वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर :-
अगर आपके पास आपकी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है और उसपे google adsense का अप्रूवल भी मिला है तो आप Quora से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Quora पर अपने आर्टिकल से रिलेटेड Question का Quora की शर्तों के अनुसार answer लिखना है और उसमे अपने ब्लॉग या वेबसाइट का link दे देना है जिससे user वहाँ से आपके वेबसाइट पर आयेगा और आपका user engagement बढ़ेगा और ट्रैफिक भी ज्यादा आने लगेगा जिससे ज्यादा revenue भी generate होगी |
(3) affiliate marketing करके :-
Quora से आप affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है | Quora पर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते है और नीचे आप उस प्रोडक्ट का affiliate link देकर पैसे कमा सकते है जब कोई user आपके रिव्यू को पढ़ेगा और अगर उसको आपका रिव्यू अच्छा और भरोसेमंद लगेगा तो वो आपके दिये गए लिंक से अगर वो प्रोडक्ट buy करता है तो आपको उसका कुछ ℅ कमीशन मिलेगा ऐसे ही आपके link से जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतनी ही आपकी आय बढ़ेगी |
(4) E-book बेचकर :-
Quora एक online ज्ञान प्राप्त करने की जगह है आप यहाँ पर अपने किसी भी सवाल को पूछ सकते है या उसका जवाब दे सकते है | अतः अगर आपका किसी विषय मे अच्छा knowledge है और आपको किताबे लिखने का शौक है तो आप Quora के Quories पर एक e-book लिख सकते है और इसे इसपे बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
(5) मंच बनाकर पैसे कमाए :-
आप Quora पर मंच बनाकर भी पैसे कमा सकते है Quora पर मंच का तात्पर्य एक ग्रुप से है जैसा ग्रुप आप Facebook, Instagram या whatsapp पर बनाते है उसी प्रकार का ग्रुप आपको अपने niche से रिलेटेड इसपे बनाना होगा और रोज उससे संबंधित अच्छी अच्छी जानकारियां उसपे देना है जिससे आपके उस मंच पर फॉलोअर्स की संख्या बढेंगी और आप एक अच्छी खासी संख्या मे फॉलोअर्स बना सकते है और फिर आप उन्हें अपने ब्लॉग, YouTube channel या किसी और पेज आदि पर भेज कर या affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है|Quora पर मंच कैसे बनाये इसकी जानकारी आप YouTube आदि से ले सकते है |
(6) Quora monetization से:-
अगर आप Quora पर answer लिखते है तो आप अपने Quora account को monetize करके पैसे कमा सकते है इसके लिए कम से कम एक answer आपके account पर दिया होना चाहिए अब Quora monetization से पैसे दो तरीके से कमा सकते है -
(i) ad revenue के through:-
इसमे आपके दिये गए answer पर quora ad को दिखायेगा और उसके व्यूज़ आदि से होने वाली कमाई मे से आपका हिस्सा आपको देकर बाकी का हिस्सा अपने पास रख लेगा |
(ii) space subscription के द्वारा:-
इसमे आप अपने कंटेंट पर quora space subscription enable कर सकते है अर्थात लोगों को आपके कंटेंट को पढ़ने के लिए एक subscription charge देना होगा इससे आपके जितने ज्यादा subscriber बढ़ेंगे उतनी ज्यादा revenue generate होगी और आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
(7) advertising करके:-
Quora पर आप अपने किसी प्रोडक्ट, कंपनी या बिजनेस का advertising कर सकते है जिससे वो प्रोडक्ट या बिजनेस Quora के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुँचेगा और आपकी प्रोडक्ट की माँग बढेगी और आपका बिजनेस भी grow होगा जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे earn कर सकते है |
(8) अपने ब्लॉग की branding करके:-
Quora किसी भी चीज की branding करने के लिए बहूत अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि इसपे रोजाना लाखों की संख्या मे लोग आते है और इसका seo भी अच्छा है जिससे अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले यहाँ ज्यादा व्यूज़ आता है यहाँ से आप किसी question का answer देकर और उसमे अपने ब्लॉग का लिंक देकर अपने ब्लॉग की branding कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा जिससे आपको आसानी से google adsense का approval मिल जायेगा और आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
और पढ़े:-
Website.for.online.earning.in.2023.html
How.to.earn.by.instagram.in.hindi.html
ameer-kaise-bane-in-hindiamir-banne-ke.html
online-paise-kamane-ke-tarike.html
read.these.8.books.to.became.rich.in.India.html
Advantage.and.disadvantage.of.social.media.html
तो आज के इस लेख में हमने Quora क्या है || Quora से पैसे कैसे कमाए को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏