हेलो दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट getyourway.online मे स्वागत है आप सभी सोशल मीडिया जरूर यूज करते होगे आप लोग किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य ही होंगे सोशल मीडिया की मदद से हम लोगों से कनेक्ट रह सकते है सोशल मीडिया के और बहुत सारे फ़ायदे भी है सोशल मीडिया हमारे लाइफ़ को आसान बनाती है पर इसके फ़ायदो के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है
तो आज के इस लेख में हम सोशल मीडिया के फायदे व सोशल मीडिया के नुकसान व सोशल मीडिया का युवाओं और किशोरो पर प्रभाव के बारे मे पढ़ेगें |
![]() |
Social media/सोशल मीडिया |
सोशल मीडिया के फायदे:-
(1) दूर बैठे लोगों से आपस मे जुड़े रहते है :-
सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप अपने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारो और शुभचिन्तको से दूर रह कर भी कनेक्ट मे रह सकते है जैसे facebook पर आप उनके दोस्त बन आडियो या वीडीयो काल या मैसेज कर सकते है या आप उन्हें whatsapp पर message या call कर सकते है इसी तरह और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप उनसे जुड़े रह सकते है |
(2) अंजान लोगो से भी दोस्ती कर सकते है :-
आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ना सिर्फ़ जान-पहचान वालो से जुड़े रह जाते है बल्कि वहां आप नये नये दोस्त भी बना सकते है उनसे बातें कर सकते है कभी कभी सोशल मीडिया पर दो अन्जान लोग अच्छे दोस्त भी बन जाते है ये सोशल मीडिया की ही देन है पर यहाँ आपको किसी अन्जान व्यकित को दोस्त बनाने से पहले थोड़ा सा सचेत रहना चाहिए |
(3) अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग/प्रमोशन करके:-
सोशल मीडिया की मदद से आप अपने किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग/प्रमोशन करके आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचेगी और इसे देखने के बाद लोग इसे खरीदेंगें भी जिसका फ़ायदा आपको निश्चित रूप से मिलेगा और आपका बिजनेस/कारोबार मे बढोत्तरी होगी |
(4) ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना आते है :-
सोशल मीडिया के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते है अर्थात उनसे जुड़े रह सकते है अगर आप एक राजनेता, अभिनेता, बिजनेसमैन, यूट्युबर है तो आपकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होनी चाहिए जिससे आप अपनी बात/फ़िल्मो/गानो/वीडीयो और उत्पादो को उन तक पहुंचा सके जिसका फ़ायदा आपको निश्चित रूप से मिलेगा |
(5) बाहरी दुनिया से अपडेट रहने के लिए :-
अगर आप घर बैठे मोबाइल की मदद से बाहरी दुनिया से जुड़े रहना चाहते है | दुनिया में क्या चल रहा हैं इससे अपडेटेड रहना चाहते है तो अखबार पढ़ने और न्यूज देखने के अलावा आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते है वहाँ हर पल की जानकारीयाँ पल पल शेयर की जाती रहती है |
(6) अपने हुनर को लोगों तक पहुँचा सकते है:-
अगर आप के अन्दर कोई प्रतिभा/हुनर है जैसे आपको अच्छा डान्स आता हो या आप अच्छा गाते हो आपकी आवाज़ अच्छी हो या आप एक्टिंग या काँमेडी अच्छा कर लेते हो पर आप मध्यम वर्गीय या गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हो और आपके पास अपने हुनर को लोगों तक पहुँचाने का कोई जरिया नही है क्योंकि आपको आसानी से कही काम नही मिलेगा तब आप अपने हुनर को लोगों तक पहुँचाने के लिये सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं इसपे आप अपनी हुनर की वीडियो बना कर शेयर करे अगर आपका ये वीडियो लोगों को पसंद आयेगा तो वो निश्चित रूप से इसे दूसरो के साथ शेयर करेंगे जिससे आपका हुनर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचेगा और आप भी सोशल मीडिया स्टार (social influencer) बन जाओगे |
सोशल मीडिया के नुकसान:-
(1) फ़ेक न्यूज:-
सोशल मीडिया पर आज कल सबसे ज्यादा फ़ेक न्यूज का बोलबाला है और लोग इन न्यूज पर यकीन भी कर लेते है ये फ़ेक न्यूज लोगों मे डर, घृणा आदि की भावना को उत्पन्न करता है इसलिए हमे सोशल मीडिया के किसी भी न्यूज पर आंख बन्द करके विश्वास नही करना चाहिये क्योंकि कुछ शरारती तत्व सामाजिक स्थिरता को खत्म करने और अस्थिरता पैदा करने के लिये ऐसे न्यूज फ़ैलाते है इसलिए इसपे एकदम से भरोसा कतई ना करे और अन्य लोगों को भी इस बारे मे जागरूक करे |
(2) आनलाईन ठगी/साईबर क्राईम :-
जबसे सोशल मीडिया आया है लोग नये नये दोस्त बनाने लगे है लोग सोशल मीडीया पर सबसे ज्यादातर अन्जान लोगों को ही अपना दोस्तों बनाते है और कई बार आनलाईन ठगी या साईबर क्राईम का शिकार भी हो जाते है इसलिए हमे सोशल मीडिया पर अन्जान लोगों को दोस्त बनाने से पहले बहुत सावधानी बरतनी चाहिये खासकर लड़कियों को और जहाँ तक उनसे अपनी पर्सनल बातें/जानकारी आदि नही शेयर करनी चाहिए |
(3) वक्त की बर्बादी:-
आज कल की पीढ़ी सोशल मीडिया को बहुत ज्यादा वक्त देने लगी है वे अपना कीमती समय इसी पर बर्बाद करने लगे है वे अब घर वालो, रिश्तेदारो और आफ़लाईन दोस्तों से दूर होकर आनलाईन वक्त बिताना और दोस्त बनाना ज्यादा पसन्द करते है जिससे उनका वक्त तो बर्बाद होता ही है साथ ही साथ ये उनके लिये भी बिल्कुल अच्छा नही है |
(4) हैकिंग और आपके अकाउंट का दुरुपयोग:-
आज कल हैकिंग की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है हैकर आपके अकाउंट को हैक करके उसका दुरुपयोग कर सकता है आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है इसलिए हमेशा सतर्क रहे और किसी भी बाहरी लिंक एवं वेबसाईट पर क्लिक ना करे |
(5) मोबाईल का addiction होना और स्वास्थ्य पर बुरा असर होना:-
सोशल मीडिया के ज्यादा use से आपको उसकी लत लग जाती है आप mobile addiction का शिकार हो जाते है आप चाह कर भी उससे दूरी नही बना पाते और अपना पुरा कीमती वक्त उसी पर बर्बाद करने लगते है इससे आप चिड़चिड़े भी हो जाते है और आपका स्वास्थ्य भी खराब रहने लगता है तथा मोबाईल का ज्यादा उपयोग से आपकी आँखो पर भी बुरा असर पड़ता है |
सोशल मीडिया का युवाओं और किशोरों पर प्रभाव :-
सोशल मीडिया की लत से युवा और किशोर चिड़चिड़े और गुस्सैल होते जा रहे है उनमे धैर्य और एकाग्रता की कमी देखी जा रही है जरा जरा सी बात पर वे अपना आपा खो दे रहे है ये उनके लिये बहुत ही खतरनाक है आज कल के युवा सोशल मीडिया के आभासी जीवन को ही सच मान लिए है और असल दुनिया तथा अपनो से दूर होते चले जा रहे है जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और आस पास लोगों के होते हुए भी वो खुद को अकेला महसूस करते है |
तो आज के इस लेख में हमने सोशल मीडिया के फायदे व सोशल मीडिया के नुकसान व सोशल मीडिया का युवाओं और किशोरो पर प्रभाव को पढ़ा उम्मीद करता हूं आपको मेरा ये लेख जरूर पसन्द आया होगा आप अपनी प्रतिकिया हमे comment के माध्यम से दे तथा इसे share भी करे अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी यहाँ comment मे बताये मैं उसपे अमल करूंगा|🙏